परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में ठनका गिरने से एक वृद्ध महिला व चार बकरियों मर गयी. संबंध में बताया जा रहा है कि सुदर्शन राजभर की पत्नी बसंती देवी गुरुवार को बकरी चरा रही थी. इसी दरम्यान जोर की बारिश होने लगी, जिसे देख एक पेड़ के छांव में जा करके बैठ गई. तभी अचानक आकाश में तेज चमक के बीच ठनका गिर गया. जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. वहीं उसकी चार बकरियां भी झुलस कर मर गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों कोहराम मच गया.
विज्ञापन

















