नौतन: बहू को भूमि रजिस्ट्री करने पर पुत्रों में आक्रोश

0
Siwan Online News

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के तिलमापुर में जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद का मामला प्रकाश में आया है। विवाद का कारण महिला द्वारा अपनी एक बहू को जमीन रजिस्ट्री करना बताया जा रहा है। इसको लेकर चार अन्य पुत्रों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। वहीं एक पीड़ित पुत्र ने थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित युवक अली अख्तर के पुत्र अली असगर ने बताया कि उसके पिता ने अपने जीवन काल में उसकी मां रसूल बानो के नाम से चार कट्ठा जमीन रजिस्ट्री कराई और अपने जीवनकाल में ही उक्त जमीन का बंटवारा पांचों पुत्रों के बीच कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उक्त जमीन के ऊपर सभी भाई झोपड़ी व कर्कटनुमा घर बनाकर रह रहे थे। वहीं पिता के इंतकाल के बाद मां ने बहू रुखसाना खातून (पति शौकत अली) के नाम से जमीन को रजिस्ट्री कर दी। इसको लेकर अन्य चारों भाइयों में चिंता बढ़ गई। इसी बीच बुधवार की सुबह में कथित तौर पर सास, बहू और एक बेटे ने उस जमीन पर रखे झोपड़ी व कर्कटनुमा घर आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसको लेकर पीड़ितों में तनाव बना हुआ है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।