परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र के सिसवां गांव निवासी परमानंद मिश्र के पौत्र एवं दिग्विजय नाथ मिश्र उर्फ दीपू मिश्र के पुत्र देवांश मिश्र ने बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर स्वयं पढ़ाई कर जेईई एडवांस की परीक्षा में पहली कोशिश में ही अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन कर दिया है। उन्हें पहली कोशिश में ही जेनरल में 8898 रैंकिंग मिली है; जबकि जेनरल ईडब्ल्यूएस में 1194 रैंकिंग प्राप्त हुई है. देवांश हाईस्कूल की परीक्षा में 97 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर्स रहे हैं.
गोपालगंज के शंभू मैरेज हॉल में 9 जून 2023 को ”गोपालगंज के शिक्षा रत्न सम्मान समारोह” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें देवांश को ”शिक्षा रत्न” पुरस्कार से नवाजा गया. देवांश दो भाइयों में बड़े हैं। छोटा भाई अभी नौवीं कक्षा में पढ़ रहा है। वे अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, दादाजी एवं नाना-नानी के आशीर्वाद और अपनी कड़ी मेहनत को देते हैं. देवांश के अनुसार उनके प्रेरणाश्रोत उनके पिता हैं, जो सच्ची और कड़ी मेहनत कर बच्चों को समाज और राष्ट्र में एकता, अखंडता और सौहार्द बनाए रखने की शिक्षा देते हैं. देवांश ने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस व बिजनेस के क्षेत्र में भविष्य बनाकर देश को सशक्त बनाने में योगदान देना उनका सपना है.