परवेज अख्तर/सीवान: जिले के नौतन प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विज्ञापन
इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों से आपदा से संंबंधित दिए गए प्रशिक्षण को अपने विद्यालय में शत-प्रतिशत उतारने तथा इस संबंध में बच्चों को आवश्यक जानकारी देने का निर्देश दिया। ताकि आपदा के समय में अपना बचाव और अपने धन की हानि से रोका जा सकें। इस मौके पर प्रशिक्षक योगेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को आपदा से बचाव के गुण सिखाए जा रहे हैं। इस मौके कई शिक्षक उपस्थित थे।