नौतन: रास्ते को लेकर पिपरा गांव में तनाव, प्रशासन ने मामला कराया शांत

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के नौतन पंचायत के कुकुर भगत के टोला एवं पिपरा गांव के बीच रास्ते को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया. इसकी सूचना पाकर अंचल पदाधिकारी अतुल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बताते चलें कि नौतन पंचायत के कुकुर भगत के टोला एक दर्जन से अधिक घरों का निवास है. ग्रामीणों को जाने-आने का कोई सुलभ रास्ता नहीं है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी बात को लेकर कुकुर भगत के टोला के लोगों और पिपरा गांव के कुछ लोगों से विवाद बढ़ गया. एक तरफ कुकुर भारत के टोले के लोगों का कहना है कि हमें रास्ते को लेकर काफी परेशानी है. वहीं पिपरा गांव के लोगों का कहना है कि हम लोगों का कश्तकारी जमीन है दबाव और मारपीट से रास्ता किसी शर्त पर नहीं देंगे. इसी बात को लेकर तनाव बना हुआ है. वहीं अंचल पदाधिकारी ने लोगों को समझा-बुझाकर के शांत करते हुए कहा कि यह काश्तकारी जमीन है. गांव समाज के लोगों के द्वारा ही इसका निपटारा किया जा सकता है.