नौतन: भागवत कथा में कृष्ण की बाल लीला का मंचन देख श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के मराछी गांव में आयोजित भागवत कथा के छठे दिन शुक्रवार को कृष्ण की बाल लीला का मंचन मंत्रमुग्ध हो गए। आचार्य नर्वदेश्वर मणि शास्त्री ने भगवान कृष्ण के बाल लीला का मंचन कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने “मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो” की मनमोहक मंचन प्रस्तुत की तो श्रोताओं की तालियों माहौल गूंज उठा। वहीं बाल्यकाल में ही कृष्ण द्वारा पूतना, बकासुर व कालियादह जैसे अनेक असुरों के दमन जैसे लोकहितैषी कार्यों के मंचन से लोग कृष्ण की महिमा से अवगत होकर अभिभूत हो उठे। इसके पूर्व कथा वाचन करते हुए मुख्य आचार्य ने कहा कि कृष्ण की मनमोहक छवि सातों लोकों में अनुपम व दर्शनीय है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि कृष्ण के जीवन दर्शन का अवलोकन करके जीवन के सभी विघ्न- बाधाओं से मुक्ति पाई जा सकती है। इस दौरान कथा मंडली में शामिल नीतीश कुमार चौबे, नीरज कुमार तिवारी, श्रीराम चतुर्वेदी, सिद्धू कुमार उपाध्याय व त्रिभुवन पाेडेय के सामूहिक कृष्ण वंदना पर श्रोता घंटों तक झूमते रहे। कार्यक्रम संयोजक मंटू मिश्र व भोला मिश्र ने बताया कि कथा समापन के अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इसमें काफी संख्या में ग्रामीण छप्पन भोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर तेजस्वी, हर्षित मिश्र, मोहित देशप्रेमी, कान्हा कुमार, दीपक वर्मा, ब्रह्मा मिश्र,सपना देवी, सुमन देवी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।