परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्यौहार परंपरागत तरीके से रविवार को संपन्न हो गया । बता दें कि भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार प्रमुख तौर पर हिंदू समुदाय के लोग ही मनाते हैं । लेकिन धीरे धीरे यह परंपरा अन्य समुदाय के लोगों में भी प्रचलित हो चली है । रक्षाबंधन को लेकर विभिन्न तरह की मान्यताएं हैं। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई के कलाई में राखी बांधकर उसके लंबी उम्र और सदा सुखी रहने की कामना करती है; जबकि बदले की भाई बहन को उपहार आदि भेंट कर सही तरह से उसकी हमेशा रक्षा के लिए वचन देता है । इसी परंपरा के अंतर्गत नौतन प्रखंड क्षेत्र में भी बहनों ने अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उसके सुखद और समृद्ध जीवन की कामना की।
विज्ञापन