परवेज अख्तर/सिवान: बुधवार की देर शाम उतराखंड पुलिस ने नौतन थाना क्षेत्र के साहपुर गांव पहुंच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. बताते चले कि उतराखंड से आयी आईटीआई थाने के एसआई अमित शर्मा, एसआई संतोष रोडीवाल, कांस्टेबल झागुरी राम ने बताया कि नौतन थाने के साहपुर गांव निवासी अमन दुबे पिता विजय दुबे के विरुद्ध विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने को लेकर उतराखंड के आईटीआई थाने में कांड संख्या 229/2017 के तहत मामला दर्ज है. अमन दुबे उसी वक्त से फरार चल रहा है.
जिसके विरूद्ध न्यायालय से कुर्की जब्ती करने का आदेश निर्गत हुआ था. जिसे लेकर नौतन थाने के सहयोग से साहपुर गांव निवासी अमन दुबे के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. कुर्क की गयी संपत्ति को उसी गांव के एक व्यक्ति को जिम्मेनामा का कागजात बनाकर सौंप दिया गया है. मौके पर नौतन थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार व विद्या प्रसाद उपस्थित रहे.