परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नरकटिया पंचायत क मराक्षी गांव के वार्ड सात में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों के साथ वार्ड सदस्य द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर शनिवार को ग्रामीण राज किशोर मिश्र व मुरली मिश्रा के नेतृत्व में विरोध जताया. विरोध जता रहे ग्रामीण अवधेश मिश्र, श्रद्धा श्रीवास्तव, धर्मनाथ प्रसाद, राजू यादव, शिवनाथ गुप्ता, जलेश्वर शर्मा, प्रमोद शाह, जीतेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र मिश्र, अनिल वर्मा सहित दर्जनों महिला और पुरुष ने वार्ड सदस्य पर आरोप लगाया कि बेवजह वार्ड सदस्य द्वारा लोगों को साथ लेकर विद्यालय में प्रवेश कर जाते हैं और प्रभारी के साथ एवं अन्य शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए व्यवधान उत्पन्न करते रहते हैं. गांव की राजनिति को लेकर विद्यालय के बच्चों के पठन-पाठन में व्यवधान डालते रहते हैं.
गांव की राजनीति के चलते विद्यालय का रास्ता बंद था जो किसी तरह समझौता कर शिक्षक और बच्चों को आने जाने भर के लिए रास्ता खुलवाया गया है. वहीं विद्यालय के सहायक प्रभारी जितेंद्र मिश्र ने वार्ड सदस्य पर आरोप लगाया कि वे अनर्गल लोगों को साथ विद्यालय में प्रवेश कर जाते हैं और कभी प्रभार मांगते हैं, कभी रजिस्टर उठा लेते हैं तो कभी शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. जिसे लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौतन को लिखित आवेदन देकर इसकी जानकारी दें दी गई है.