नौतन: अगलगी में पांच कट्ठा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: नौतन थाना क्षेत्र के शाहपुर में रविवार को गेहूं की फसल में आग लग गई। इस घटना में करीब पांच कट्ठा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि शाहपुर स्थित उच्च विद्यालय सह इंटरमीडिएट कालेज के दक्षिण दिशा में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने अग्निशमन के लिए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को मोबाइल फोन पर सूचना दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं पास में मौजूद दो ट्रैक्टर चालकों ने तत्परता दिखाते कुछ दूर आगे से खेत को जोतना शुरू किया और मौजूद लोगों ने जोते जा रहे खेत से मिट्टी उठाकर आग पर डालना शुरू कर दिया। इतने में अग्निशमन वाहन भी घटनास्थल पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। इस अगलगी में विजय चौधरी, हरिहर चौधरी और रामाश्रय चौधरी की फसल को नुकसान पहुंचा है।