नौतन: विद्युत के संपर्क में आने से महिला झुलसी

0

गंभीर रूप से जख्मी सीवान सदर अस्पताल रेफर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में विद्युत तार के संपर्क में आने से एक महिला झुलस गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज कराने के लिए नौतन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर बताते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वही विद्युत संपर्क में आने से गंभीर रूप से से झुलसी महिला की पहचान रामगढ़ गांव निवासी स्व. धुरा मांझी की 30 वर्षीय पत्नी अंजू देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में इलाज कराने पहुंची पीड़िता ने बताया कि उनके मकान के सामने दो विद्युत तार तेज हवा की वजह से आपस में टकरा रहे थे. जिसे ठीक करने की कोशिश कर रही थी, इसी दौरान वह बिजली के संपर्क में आ गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि संपर्क में आने के बाद उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया. जिसके बाद वह बेहोश हो गई. वही घर के आस पड़ोस के लोगों ने पीड़ित महिला को आनन-फानन में उठाकर पास के नौतन अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने बेहतरीन इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गांव के ही मंगरु मांझी ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कई बार शिकायत की जाती है. लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता है.  बताया कि गांव में बिजली के खंबे पर तंगे विद्युतीय तार पूरी तरह से जर्जर की स्थिति में है. तार लूज और काफी ढीले हैं. तेज आंधी शुरू होते ही तार आपस में टकराते रहते हैं. इसके बाद आग लगने की स्थिति बनी रहती है.