परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ गांव में सोमवार की रात्रि आर्केस्ट्रा में फरमाईशी गीत बजाने को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की हत्या बारात आए लोगों ने बस से कुचलकर कर दी। युवक की पहचान हसुआ गांव के संजय गिरी के पुत्र रोहित कुमार गिरी रुप में की गई है। हत्या के बाद बारात में आए सभी लोग बारात छोड़ कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार के देर शाम सीवान के खुरमाबाद से बारात हसुआ गांव में रामप्रवेश गिरी के यहां आई हुई थी। द्वारपूजा के बाद बाद बारात की महफ़िल सजी। बारात में आर्केस्ट्रा शुरू होते ही ग्रामीण व बाराती फरमाईशी गीत बजाने के लिए आपस में उलझ गए। ग्रामीण तथा बरातियों के मनपसंद गीत नहीं बजने पर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट होते ही बारात में भगदड़ मच गई। इसी दौरान बरातियों ने इस युवक की बस से कुचलकर हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बारातियों के फरार होते ही ग्रामीणों ने दूल्हे को लिया अपने कब्जे में
युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने दूल्हे को अपने कब्जे में ले लिया। बाराती सहित दूल्हे के परिजनों के फरार होने के बाद ग्रामीणों ने दूल्हे तथा दुल्हन की शादी कराई। दूल्हे को घर मे ही बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने बारातियों के खिलाफ काफी गुस्सा था। ग्रामीणों द्वारा बारात में आये कुछ चिन्हित युवकों को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। पुलिस तथा स्थानीय लोगों के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए।
हत्या के बाद खुशी का माहौल गम में हुआ तब्दील
बारातियों द्वारा युवक की हत्या की खबर मिलते ही शादी की खुशी काफूर हो गई। पलभर में खुशी गम में बदल गई। लड़की वाले के घर पर भी मातमी सन्नटा छा गई। परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। युवक की मां तथा बहन बार – बार बेहोश हो जा रही थी। युवक की मां यह कह रही थी कि अब हमार बुढापा के लाठी के बनी।