परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव में शनिवार की रात नागेंद्र चौरसिया की पत्नी खुशबू देवी(25) ने बंद कमरे में अपने शरीर पर केरोसिन डाल आग लगा आत्महत्या कर ली। इस घटना में जब तक ससुराल वाले कुछ कर पाते महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़वा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम् के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही मृतका के पति नागेंद्र को हिरासत में ले लिया और प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि पिछले माह 8 फरवरी को नागेंद्र और खुशबू की शादी धूमधाम से हुई थी। वहीं खुशबू कौन थी कहां की थी वह सिवान कब और कैसे आई इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। नागेंद्र ने बताया कि वह सिवान में ही जुगाड़ गाड़ी चलाकर अपना जीविकोपार्जन चलाता है। इसी क्रम में उसकी दोस्ती ब्रजेश से हुई। ब्रेजश की जान-पहचान पकवलिया निवासी चंद्रमा राम से थी और उसकी पत्नी हिरामती देवी जो आयुर्वेदि कॉलेज में सफाई कर्मी का काम करती है। उसे खुशबू उसको लगभग छह माह पहले एक दवा के दुकान पर रोती बिलखती मिली थी। इसके बाद सभी ने दोनों की शादी करा दी। नागेंद्र ने बताया कि जब भी मैं पूछता था कि तुम्हारा घर कहां है तो मुझसे नाराज हो जाती थी और दो-दो घंटे मोबाइल से बातें करती रहती थी, फिर भी मैं उसे कुछ नहीं बोलता था। रात सब्जी लाने में देर हो गई इसी बात पर नाराज होकर ऐसा कदम उठा लिया। नागेंद्र पांच भाई में चौथा है।
नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति गिरफ्तार
विज्ञापन