परवेज अख्तर/सिवान : सिवान संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी कविता सिंह की जीत पर पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल रहा। इस दौरान देर रात तक जगह-जगह समर्थकों ने खूब पटाखे फोड़ तथा एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा तथा मिठाई खिला जीत का जश्न मनाया। जगह-जगह समर्थकों ने ढोल एवं ताशा बजा जीत की बधाई दी गई तथा जमकर मोदी के नारे लगाए गए। बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जश्न का माहौल रहा। भाजपा कार्यकर्ताओं और घटक दलों ने ढोल-ताशा बजा जीत का जश्न मनाया। जश्न मनाने वालों में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सुदीश सिंह, अनिल कुमार गिरि, अनुरंजन मिश्रा, उमाशंकर साह, जदयू अध्यक्ष माधव सिंह पटेल, जितेंद्र सिंह, भारती सिंह, राजेश शर्मा, सुरेश राम, पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंदेल, संजय प्रसाद, सुरेश पांडेय, परशुराम पांडेय, बाबूलाल प्रसाद, मनोज कुशवाहा, सच्चिदानंद गिरि, रामचंद्र राम, मनोज महतो आदि शामिल थे। वहीं मैरवा प्रखंड के कविता निवासी महाकाल के उपासक नित्यानंद पांडेय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीए प्रत्याशी की जीत भगवान कालभैरव के अाशीर्वाद के साथ मोदी लहर की देन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए जो किया उसका प्रतिफल है पूरे देश में एनडीए की बहुमत। खुशी व्यक्त करने वालों मे राजन पांडेय, राहुल पांडेय, राजन पांडेय आदि शामिल हैं। वहीं तरवारा बाजार में भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया गया। इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।पचरुखी के विभिन्न गांवों में जश्न का माहौल रहा। एनडीए नेता महावीर प्रसाद, अशोक सिंह, भोला सिंह, रामदेव सिंह, दीनानाथ पटेल, जितेंद्र सिंह पटेल, अंबालाल शर्मा, वीरबहादुर सिंह, मुकेश कुमार, राजू कुमार, नीतीश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच जश्न मनाने में जुटे हुए थे। गुठनी प्रखंड चौराहा पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। पूर्व संसद ओमप्रकाश यादव के जनप्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, अंगद पटेल, झुलन बाबा, पप्पू तिवारी, पिंटू पटेल, सूरज शर्मा, नीतीन शर्मा, उमेश सिंह, वीरेंद्र पासी आदि शामिल थे। वहीं सिसवन, मैरवा हसनपुरा, रघुनाथपुर, जीरादेई, नौतन, दारौंदा आदि प्रखंडों में जश्न का माहौल रहा।
एनडीए प्रत्याशी की जीत पर जश्न का माहौल
विज्ञापन