महादलित और दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ी चुनौती
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र के अंगौता में 26 मार्च की रात्रि ग्यारह बजे अंगौता नोनिया टोला गाँव के एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद गाँव को बाँस-बल्ली लगाकर आवागमन बंद कर देने के बाद अंगौता सहित आसपास के गाँवों में जाँच करना तथा गाँवों को सेनेटाइज करने का काम शुरू हुआ । लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को अंगौता के वार्ड संख्या 1, 4, 5 में सेनेटाइज करने का काम पूरा हुआ तथा 6 नंबर वार्ड के महादलित बस्ती के हिस्से को छोड़कर बाकी हिस्सों में सेनेटाइज किया गया । जबकि वार्ड संख्या 2 और तीन में छिड़काव के शुरू में ही वार्ड नंबर तीन में मशीन खराब होने के कारण छिड़काव करने वाले लौट गए । गौरतलब है कि अंगौता पंचायत के वार्ड संख्या 2, 4, 5, 6, 7, 10 तथा 12 में महादलितों की आबादी है, जिसमें वार्ड नंबर 7 में सबसे अधिक 140 महादलित परिवार हैं । एक तरफ प्रशासन द्वारा जहाँ अंगौता सहित आसपास के गाँवों को भी सेनेटाइज करने कु बात की जा रही है, वहीं महादलित बस्तियों सहित पंचायत के आधे से ज्यादा गाँवों में छिड़काव बाकी रह जाना चिंताजनक है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार तथा प्रखंड प्रबंधक मिन्हाज़ शेख ने बताया कि सेनेटाइजर खराब होने के कारण समस्या हो गई थी । फिर से गाड़ी भेजी गई है । स्वास्थ्य विभाग के संबंध में बताया कि अब तक 1142 लोगों की जाँच की जा चुकी है तथा बाकी लोगों के जाँच का काम जारी है । उन्होंने कहा कि गैस, सब्जी आदि जरूरी सामान को प्रत्येक वार्ड तक पहुंचाने का निर्देश दिया जा चुका है । जनप्रतिनिधियों के सही सहयोग की कमी के कारण कुछ समस्याएं हैं, जो शिघ्र ही दूर हो जाएंगी ।