परवेज अख्तर/सिवान: शहर के आर्य समाज मंदिर परिसर तथा डीएवी पीजी कॉलेज परिसर में डीएवी पीजी कॉलेज के संस्थापक वैद्यनाथ प्रसाद उर्फ दाढ़ी बाबा की 136 वीं जयंती गुरुवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। डीएवी पीजी कॉलेज में जेपीयू के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, नगर सभापति सिंधु सिंह, प्राचार्य अजय कुमार पंडित सहित अन्य अतिथियों ने कॉलेज परिसर स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद वैँद्यनाथ प्रेक्षागृह में तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इस दौरान छात्राओं द्वारा मंत्रोच्चारण, स्वागत गान एवं दाढ़ी बाबा की याद में गीत की प्रस्तुति की गई। डीएवी कॉलेज में कुलपति ने दाढ़ी बाबा के बारे में विस्तृत पूर्वक अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि यूपी के गाजीपुर से संबंधित दाढ़ी बाबा ने सिवान को अपना कर्म क्षेत्र बनाया एवं इस कॉलेज की स्थापना की। इनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने से हमें सफलता अवश्य मिलेगी। कहा कि वांछित शिक्षण संस्कृति को उभारने की जरूरत है। तभी शिक्षा में सुधार संभव है। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित ने बताया कि दाढ़ी बाबा की जयंती पर हमें उनके द्वारा सुझाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए एवं उसका पालन करना चाहिए। इससे एक सुशिक्षित समाज का निर्माण होता है। कार्यक्रम के दौरान पीसी विज्ञान कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत बह्मचारी, जेपीयू छपरा उपाध्यक्ष सेवानिवृत शिक्षक डॉ. रामानंद पांडेय, राजा सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उदयशंकर पांडेय, डॉ. ब्रजनंदन किशोर, डॉ.रामनाथ प्रसाद, अशोक मिश्रा, प्रो. ओवैदुल्लाह, प्रो. रवींद्रनाथ पाठक, जनाब कमर सिवानी, राकेश कुमार सिन्हा, डॉ. रीता कुमारी, प्रो.मनोरंजन प्रसाद, प्रो. सुभाषचंद्र यादव, प्रो. श्रीप्रकाश, सुरेंद्र तिवारी, श्रेया व रिया सहित कॉलेज के सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित थे।
आर्य समाज मंदिर परिसर में निकाली गई प्रभातफेरी
डीएवी कॉलेज मोड़ स्थित आर्य समाज मंदिर में गुरुवार को मालवीय वैद्यनाथ प्रसाद उर्फ दाढ़ी बाबा की 136 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य भजन कुमार मिश्र के द्वारा हवन यज्ञ के साथ कराई गई। प्रभात फेरी मंत्री संजीव कुमार के नेतृत्व में निकाली गई। शहर के विभिन्न मार्गों से निकल कर पून: आर्य समाज मंदिर पहुंच प्रभात फेरी समाप्त हो गई। इस अवसर पर उनके मार्ग पर चलने का अह्वान किया गया। बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सुशीला पांडेय, अनुराधा गुप्ता, श्याम सुंदर, दिलीप कुमार सिंह, प्रो. अस्थाना, मंजर हुसैन, रिजवान हसन, अतिथियों ने दाढ़ी बाबा के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया कर सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। स्वागत गान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम अलग-अलग संस्थाओं की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान गुड़िया देवी,देवेंद्र गुप्ता, आर्य समाज के प्रधान सुरेंद्र प्रसाद आर्य, संजीव कुमार, प्रो. मनोरंजन प्रसाद, प्रो. राजा प्रसाद अशोक गुप्ता, दिनेश कुमार, शिव कुमार शर्मा, प्रो. उमेश कुमार, निजाम सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।