लापरवाही: सिवान शहर के चुआठी गली में बिजली के लटके हुए तार से युवक हुआ जख्मी

0
current

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: सिवान शहर में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है।एक युवक होटल नंदन के समीप चुआठी गली के समीप बिजली के लटके हुए तार के चपेट में आ गया,जिससे उसकी गर्दन में गंभीर चोटें आई।हालांकि तार में लाइट नहीं होने के कारण युवक की जान जाते जाते बच गई।लेकिन गले में काफी चोट आई हुई है।पीड़ित युवक सिवान के फतेहपुर बाईपास का रहने वाला रवि कुमार साह है। जिन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ के पास आवेदन लिखकर कार्रवाई करने तथा मुआवजा देने की मांग की।लेकिन एसडीओ के द्वारा आवेदन लेने से साफ इंकार कर दिया गया।बतादे कि उसने आवेदन में बताया है कि 16 मार्च को रात्रि 11:00 बजे मैं खाना खाकर रूम पर जा रहा था,घर जाने के क्रम में होटल नंदन के बगल चुआठी गली के तरफ जैसे ही मुड़ा तभी एक बिजली का तार सड़क के बीचो-बीच लटक रहा था जो दूर से अदृश्य मालूम पड़ा।तार इतना नीचे था कि मेरे गले में फंस गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसके कारण मैं बाइक से गिर गया।वह तार इतना मजबूत था कि मेरा गला गंभीर रूप से जख्मी हो गया।इसके साथ ही मेरे पीठ और शरीर पर अंदरूनी चोट आई हुई है।उसने बताया कि जब मैं होश में आया तो इसकी सूचना बिजली विभाग के एसडीओ तथा 112 की टीम को दी,112 की टीम मौके पर पहुंची लेकिन बिजली विभाग के एसडीओ ने कहा कि कल सुबह बात करेंगे।जिसके बाद अगले दिन एसडीओ कार्यालय में पहुंचा तो वहां पर आवेदन लेने से इंकार कर दिया गया।वहीं युवक अपने आवेदन के जरिए वाहन,मोबाइल तथा शारीरिक जो भी क्षति हुई है उसकी मुआवजा का मांग कर रहा है।