कोरोना का कहर जारी, मशरक पीएचसी में गुरुवार को मिले 10 कोरोना पॉजिटिव

0

छपरा: जैसे-जैसे समय बीतते जा रहा है कोरोना से संक्रमितों की संख्या का ग्राफ में लगातार इजाफा होता जा रहा है।मशरक प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है। एक तरफ कोविड-19 जांच में जहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए भी लगातार प्रयास हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 की अधिक से अधिक जांच व टीकाकरण के लिए प्रयासरत है। इसके लिए विभिन्न स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए तैयारियां की गई है। उसका लगातार पर्यवेक्षण भी हो रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के पीएचसी में हुए कोविड-19 जांच में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि गुरुवार को एन्टीजन कीट से जांच की गई। जिसमें 10 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। उन्होंने बताया कि मशरक तख्त में 2, कवलपुरा गांव में 1,जजौली गांव में 1,सिसई गांव में 1,सेमरी गांव में 2,दुरगौली गांव में 1, पीएचसी में कार्यरत एएनएम 1,घोघिया गांव में 1 पॉजिटिव पाए गए। पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने लोगों से अपील किया कि वे कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करें तथा घर में सुरक्षित रहें। स्वास्थ्य विभाग अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत है। डरने और घबराने की जरूरत नहीं है।आपकी सुरक्षा ही हमलोगो का ध्येय है।