बिहार में चोरी का नया नमूना, JCB से 60 फीट लंबा पुल ही उखाड़ कर ले गए चोर, ट्रक भी लेकर आए थे

0

पटना: रोहतास में चोरों ने चोरी का एक नया नमूना पेश किया है। उन्होंने चोरी ऊपर से सीना जोरी वाला काम करते हुए गांव वालों को बेवकूफ बनाया है। बता दें कि चोर जेसीबे लेकर पहुंचे और खुद को सिंचाई विभाग का कर्मी बताकर पूरा पुल ही उखाड़ कर ले गए। जानकारी के मुताबिक नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र में अमियावर स्थित आरा मुख्य नहर पर बना लोहे का पुल अचानक गायब हो गया। यह पुल कुल साठ फीट लंबा, दस फीट चौड़ा व बारह फीट ऊंचा है। बताया जा रहा कि जेसीबी से इस पुल को उखाड़ा गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं प्रशासन व जल संसाधन विभाग को इस बात की जानकारी नहीं थी। जानकारी मिलने के बाद मामले पर बाद विभाग के कनीय अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज करेंगे। बता दें कि सोमवार को पुल उखाड़ने कुछ लोग आए थे। वह जेसीबी से पुल उखाड़ रहे थे। वहीं इस कार्य को देखते हुए जब ग्रामीणों ने उनसे पूछा तो खुद को सिंचाई विभाग का कर्मी बताया और करीब वहां से 20 टन अधिक लोहा निकाला।

बता दें कि सोन नहर अवर प्रमंडल, नासरीगंज में अमियावर गांव के पास आरा मुख्य नहर पर स्थित कंक्रीट के पुल के समानांतर और इससे 25 फीट की दूरी पर कई दशक पुराना एक पुल था। ग्रामीणों के अनुसार, पहले भी पुल से निकले लोहे को कुछ लोग कई बार पिकअप वैन पर लादकर ले गए थे। वे कौन थे और लोहे को कहां ले गए, इसकी किसी को जानकारी नहीं है।