पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा के 44 अधिकारियों को वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इन सभी अधिकारियों को रूपांतरित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना-2010 के प्रावधानों के तहत पुनरीक्षित वेतनमान, पुनरीक्षित-पे मैट्रिक्स वेतनमान में प्रथम वित्तीय उन्नयन की स्वीकृति दी गई है।
विज्ञापन
		
बता दें कि 30 दिसंबर को ही बिहार में बड़े पैमाने पर IAS-IPS का ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी. पटना प्रमंडल के कमिश्नर समेत कई जिलों के डीएम बदले गए तो एडीजी से लेकर एसपी स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया।
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													
