गुठनी में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, कोहराम

0
Dead body in a mortuary

मृतका मां ने लगाया बेटी की हत्या का आरोप

गिरफ्तार ससूर ने कहा फांसी लगाकर बहू ने की आत्महत्या

इस वर्ष जून में हुई थी शादी, पति रहता है बंगाल

नव विवाहिता के कमरें में फंदे से लटका मिला शव

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के मियां गुंडी गांव में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आने के बाद गांव में कोहराम मच गया. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान भेज दी. नव विवाहिता की मौत के बाद ससुरालियों व मायके वालों के बीच आरोप पत्यारोप शुरू हो गया. मायके वाले जहां हत्या का आरोप लगा रहे है, वहीं ससुराल वाले आत्महत्या बता रहे हैं. हालांकि पुलिस ने मृतका की मां ज्ञानती देवी के आरोप के बाद पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम मियां गुंडी गांव निवासी 70 वर्षीय रामबली राम अपनी के साथ धान काटने खेत में चले गये. घर में बहू अकेली थी. इधर देर शाम को जब बगल के दो छोटे बच्चे रामबली राम के घर में गये तो देखा कि रिश्ते में लगने वाली चाची अपने कमरे में फंदे से लटकती है. इसके बाद भागे-भागे दोनों बच्चे खेत मे धान काट रहे दादा रामबली राम व उसकी वत्नी को दी. सूचना पाकर रामबली राम अपनी पत्नी संग खेत से भागे भागे आये, तो देखा बहू पुजा देवी फंदे से लटकी है. उसकी मौत हो चुकी है. इसके बाद उसने तुरंत पुजा के शव को नीचे उतारकर बेड पर लेटा दिया. तत्पश्चात घटना की जानकारी मृतका पूजा की मां दरौली थाना क्षेत्र के मेलनी गांव में मोबाइल पर दी. घटना की सूचना पर पूजा की मां ज्ञानती देवी अपने भाई जयशंकर राम व दो छोटी बेटियों के साथ मियां गुंडी पहुंची. मियां गुंडी पहुंचते ही मृतका की मां ज्ञानती देवी ने बेटी के शव को देख हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया. मायके वालों के शोरगुल करने व पुलिस को बुलाने की सूचना पर पूजा के सास व ससुर घर छोड़कर फरार हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, एसआई विनोद कुमार मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे लेकर पंचनामा बनवाया और पोस्टमार्टम के लिये सीवान सदर भेज दिया. वहीं मृतका के मां ज्ञानती दी व चाचा सर्वजीत राम द्वारा लगाये गये हत्या के आरोप के बाद पुलिस ने ससुर रामबली राम को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि रामबली राम ने बहू की हत्या से इंकार किया है. उसने बताया कि बहू स्वंय आत्म हत्या की है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

19 जून को संदीप के साथ हुई थी पूजा शादी

मायके वालों ने बताया कि पूजा (22) की शादी इसी वर्ष 19 जून को रामबली राम के पुत्र संदीप राम के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. पूजा की मां ने बताया कि वह गर्भवती थी. पूजा का पति संदीप राम कलकत्ता में कोई नौकरी करता है. घटना के वक्त वह कलकता में ही था. शादी के अभी पांच माह भी पूरे नहीं हुए की पूजा आत्म हत्या या हत्या की शिकार हो गयी. पूजा अपनी पांच बहनों में तीसरे नंबर की थी.