परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के एमएच नगर थाना के पंचभिंडा गांव में एक नवविवाहिता को दहेज के लिये ससुराल वालों ने बहु को घर से निकालने व दूसरी शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता मधु देवी पति अकिलेश साह ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर सास, ससुर, पति, देवर व देयादिन व गांव के अन्य दो समेत सात लोगों को नामजद किया है.
पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि तीन पूर्व मेरी शादी पंचभिंडा निवासी अकिलेश साह से हिंदु रिति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. शादी के तकरीबन एक साल तक में ससुराल में ठीक से रही. उसके बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज में बोलोरो खरीदने के लिये हमारे पिता से पांच लाख रुपये का डिमांग करने लगे. मैं अपने परिवार की माली हालात देखते हुये इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जाहिर की. तभी उपरोक्त सभी मुझे मारपीट कर शरीर के सभी आभूषण उतार कर घर से निकाल दिया. उसके बाद मैं अपने माता पिता के साथ नैहर आंदर के हुजहुजीपुर रहने लगी. इसी बीच मेरे पति ने दूसरी शादी रचा ली.
सूचना के बाद मैं अपने पिता, भाई व दो बहनों के साथ अपने ससुराल पंचभिंडा पहुंची. तभी ससुराल वालों के साथ गांव के दो लोग मिलकर हमारे साथ मारपीट करने लगे. जिससे मेरी दोनों बहनों का सिर फुट गया. जब वह घायल होकर गिर गयी तो उसके गले से चेन व मंगलसुत्र निकाल लिये.उसके बाद जान मारने की धमकी देने लगे.स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.पुलिस ने हमलोगों को घायलावस्था में अपने साथ ले कर थाने आयी.उसके बाद अस्पताल में इलाज कराया. इस मामले पुलिस ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.