कोरोना से जंग में खुशी की खबरः 18 प्लस आबादी को पहली डोज पूरी, खूंटी जिला सबसे आगे

0

झारखंड में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के टीकाकरण में पहली डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की अनुमानित संख्या 2,10,46,083 है। जिसके विरुद्ध राज्य भर में 2,11,21,304 लोगों को कोविड टीके की पहली डोज लगायी जा चुकी है। यानी राज्य स्तर पर लक्ष्य के मुकाबले 100.36 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगायी जा चुकी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राज्य में एक मात्र जिला खूंटी है जहां, 18 प्लस की आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। खूंटी में 117 प्रतिशत को पहली जबकि, 102 प्रतिशत को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। वहीं, जिलावार बात करें तो राज्य के 13 जिलों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को जहां लक्ष्य के मुकाबले ज्यादा (100 प्रतिशत से ज्यादा), जबकि, तीन जिलों में 18 प्लस के 100 प्रतिशत योग्य लोगों को पहली डोज लगायी गयी है। वहीं राज्य के आठ जिलों में अभी शत प्रतिशत लोगों को पहली डोज नहीं लगायी जा सकी है।

राज्य में खूंटी में सबसे ज्यादा उपलब्धि

राज्य में 18 से अधिक आयुवर्ग के टीकाकरण की बात करें तो पहली डोज की उपलब्धि में खूंटी सबसे आगे है। खूंटी में 18 प्लस की आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। जबकि, रांची में 108 प्रतिशत लोगों को पहली एवं 74 प्रतिशत को दूसरी डोज दी जा चुकी है। जबकि, 18 प्लस की पहली डोज में धनबाद व हजारीबाग में अभी 90 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुई है। वहीं संख्या की बात करें तो 18 प्लस आबादी में रांची में सबसे ज्यादा 19,87,480, पूर्वी सिंहभूम में 16,35,589, धनबाद में 15,32,795, बोकारो में 1467345 को पहली डोज दी जा चुकी है।

18 प्लस के 71 प्रतिशत को दी जा सकी है दूसरी डोज

राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के महज 71 प्रतिशत लोगों को ही दूसरी डोज दी जा सकी है। खूंटी में सबसे ज्यादा लक्ष्य के मुकाबले 102 जबकि, सिमडेगा 91, पाकुड़ 86 व पूर्वी सिंहभूम में 18 प्लस के 83 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगायी जा सकी है। बता दें कि राज्य सरकार ने 20 नवंबर तक 18 प्लस की आबादी का पूर्ण टीकाकरण (दोनों डोज) की घोषणा की थी। लेकिन पांच माह बाद भी यह लक्ष्य पूरा होते नहीं दिख रहा है।

राज्य में टीकाकरण की स्थिति

  • ऊम्र समूह अनुमानित संख्या पहली डोज दूसरी डोज
  • 12-14 वर्ष 15,94,000 496,448 239
  • 15-17 वर्ष 23,98,000 13,92,286 7,37,212
  • 18 प्लस 2,10,46,083 2,11,21,304 1,49,60,198