परवेज़ अख्तर/सिवान :- सिवान-छपरा एनएच 531 पर चांप ओवरब्रिज के समीप करीब एक महीने से एप्रोच सड़क जर्जर हो गई है। इससे बड़े वाहनों को निकलना मुश्किल हो रहा हैं। हर दिन एक-दो बड़े वाहन फंस जाते हैं। इसके चलते आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है। इसकी मरम्मत पर एनएचआइ का कोई ध्यान नहीं है। इससे चांप ढाला से लेकर पचरुखी तक करीब पांच किलो मीटर तक भारी वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है। इसी रास्ते से ओवर लोडेड वाहन जा रहे हैं। इसकी जांच भी परिवहन विभाग नहीं कर रहा है। अगर जांच होती तो ओवर लोडेड वाहनों की संख्या कम होती। जिससे जाम की स्थिति से लोगों को निजात मिल जाती। कभी-कभार हालत ऐसी हो जा रही है कि एक ही तरफ से लगातार तीन से चार वाहनों की कतार लग जा रही है। जिससे दूसरी तरफ से आवागमन पूरी तरह से ठप हो जा रहा है। जाम लगने पर छोटे वाहन यहां तक की बाइक को भी निकलने में काफी परेशानी हो रही है।
एनएचआइ चाहे तो इस समय करा सकता है मरम्मत
इस समय बारिश जैसी स्थिति भी नहीं है। एनएचआइ चाहे तो सड़क की मरम्मत करा सकता है। अगर इस समय मरम्मत नहीं कराता है, तो कम से कम बड़े- बड़े गड्ढों को ईट व मिट्टी डालकर भर तो सकता है। इतना ही कर देने से आवागमन प्रभावित नहीं होगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस समय मिट्टी कहीं से लाने में परेशानी है। बारिश नहीं होती है, तो कहीं न कहीं से मिट्टी की व्यवस्था कर एक से दो सप्ताह में काम शुरू करा दिया जाएगा। मरम्मत कोई उपाय नहीं है, अब नए तरीके से सड़क को बनाना होगा।
अमित कुमार, प्रबंधक तकनीकी, एनएचआइ।