परवेज अख्तर/सिवान :- छपरा-सिवान मुख्य पथ 531 में जगह-जगह पड़ी दरारों को एनएचआइ ठीक कराएगा। सड़क की मरम्मति का कार्य शुरू कर दिया गया है। सड़क मरम्मति का कार्य शुरू होने से इस सड़क से गुजरने वाले लोगों सहित बड़े वाहन के चालकों को काफी राहत मिलेगी। गौर करने वाली बात है कि निर्माण कार्य पूरा होने के पहले कई जगह दरक गई है। जबकि छह किमी सड़क का निर्माण कार्य अभी शेष ही है।
दारौंदा, पचरुखी व चांप तक सड़क कई जगह दब गई है। फिलहाल दारौंदा की तरफ से सड़क की मरम्मति की जा रही है। सबसे खराब स्थिति चांप ओवरब्रिज के बगल से निकल रही एप्रोच सड़क की है। यहां सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। सड़क नहीं दिख रही है, बल्कि खेत जैसी स्थिति बन गई है। ऐसे में भारी वाहनों के साथ छोटे वाहन भी बहुत मुश्किल से निकल रहे हैं। इस कारण कभी-कभी भारी वाहनों की लंबी कतारें मुख्य मार्ग पर देखने को मिल रहीं है।