- राबिन सिंह व उसके गिरोह ने की थी फाइनांस कर्मी आकाश की हत्या
- पांच देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, 18 गोली बरामद, 63 पुड़िया स्मैक,2.300 किलोग्राम गांजा, दो बाइक, तीन मोबाइल व नकद 10984 रुपये पुलिस ने किया बरामद
✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम व जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर टाप 10 में शामिल बदमाश समेत हत्या, रंगदारी व आर्म्स एक्ट व फाइनांस कर्मी की हत्या सहित विभिन्न कांडों में शामिल नौ बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद इन बदमाशों काे जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने इन बदमाशों के पास से पांच देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल,18 गोली बरामद, 63 पुड़िया स्मैक, 2.300 किलोग्राम गांजा, दो बाइक, तीन मोबाइल व नकद 10984 रुपये भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में जिलान्तर्गत हत्या व रंगदारी के कई कांडों में वांक्षित फरार टाप टेन में शामिल सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार निवासी संजीत कुमार महतो उर्फ संजीत चौहान, सुमित साह, अंकित कुमार साह, रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गंभीरार निवासी रेयाज अली, अरमान अंसारी, दारौंदा थाना क्षेत्र के रामगढ़ा निवासी राबिन सिंह, जीबी नगर थाना क्षेत्र के हयातपुर निवासी मो. कलाम तथा महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी निवासी बिट्टू कुमार सिंह व बंगरा निवासी अभिषेक उर्फ शशि पंडित शामिल हैं।
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बदमाशों में संजीत कुमार महतो उर्फ संजीत चौहान, राबिन सिंह, मो. कलाम, अभिषेक उर्फ शशि पंडित का आपराधिक इतिहास रहा है। बताया कि संजीत महतो रघुनाथपुर व सिसवन थाना क्षेत्र में सहयोगियों के साथ हत्या व रंगदारी की मांग करने के लिए अपराध करता था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए रघुनाथपुर व सिसवन थाना की पुलिस एवं एसटीएफ तथा आसूचना शाखा के कर्मियों के साथ विशेष टीम का गठन कर चार सहयोगियों के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान अवैध हथियार, कारतूस व गांजा बरामद किया गया है। बताया कि बदमाशों ने कई संगीन मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
माइक्रो फाइनांस कर्मी की हत्या मामले में तीन सहयोगियों के साथ राबिन सिंह गिरफ्तार :
वहीं दूसरी ओर 28 सितंंबर को गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत जामो से अफराद जाने वाली मुख्य सड़क के समीप सैदपुरा में माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मी नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर निवासी आकाश सिंह उर्फ गोलू सिंह की गोली मारकर हत्या व लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने राबिन सिंह व उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।एसपी ने बताया कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी पहलेजपुर गांव में अपराधा की योजना बनाते हुए की गई है।बताया कि संजीत महतो के विरुद्ध रघुनाथपुर व सिसवन थाना, राबिन सिंह के विरुद्ध महाराजगंज, दारौंदा, भगवानपुर हाट व गोरेयाकोठी थाना,मो. कलाम व अभिषेक के विरुद्ध जीबी नगर,जामो बाजार व गोरेयाकोठी थाना में कई मामले दर्ज है।