परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव में गुरुवार की दोपहर अगलगी की घटना में नौ लोगों की पलानी जलकर राख हो गईं,जिसमें लाखों रुपये के नुकसान हुआ है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिसौरा निवासी वीरेंद्र कुमार की पलानी में आग की लपटें दिखाई दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने नारायण प्रसाद, विजय यादव, स्वामीनाथन यादव, शैलेश यादव, अनवर यादव, रामबचन यादव,विश्वनाथ यादव, पशुपति कुंवर, जीतन यादव की पलानी को आगोश में ले लिया और पलानी जलकर राख हो गई। पलानी में रखे कपड़ा, अनाज सहित अनेक सामग्री जलकर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
विज्ञापन

















