परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट में आपसी जमीनी बंटवारे को लेकर दो पट्टीदारो के बीच जमकर खूनी संघर्ष हो गई. जिसमें तीन महिला सहित करीब नौ लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. हालांकि ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद झगड़े को किसी प्रकार शांत कराया गया. तब सभी घायलों का इलाज के लिए सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक घुरघाट गांव निवासी सुनील मांझी व कामेश्वर मांझी दोनों पट्टीदारों के बीच पूर्व से चली आ रही जमीनी बंटवारे को लेकर मंगलवार की सुबह कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते दोनों पट्टीदारों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्ष के लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. हालांकि ग्रामीणों के सूझबूझ से झगड़ा किसी प्रकार शांत हो गया. इधर एक पक्ष के घायलों में शामिल सुनील मांझी, बाल्मीकि कुमार, मंजय मांझी की पत्नी संगीता देवी, धनंजय मांझी की पत्नी पिंकी देवी, द्वितीय पक्ष के राजेश्वर मांझी, राजेश्वर मांझी की पत्नी रीना देवी, कमलेश माझी, धनंजय मांझी, धर्मेन्द्र मांझी घायलों में शामिल है. हालांकि कि दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर प्राथमिकी के लिए सिसवन थाने में आवेदन देकर गुहार लगायी हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.
जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष तीन महिला सहित नौ लोग जख्मी
विज्ञापन