परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के सहजनिया पुनक गांव मे शनिवार को लगभग दस बजे दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट मे दोनों पक्षों के लगभग 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र मे चल रहा है। जहा पर चिकित्सक चार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवान रेफर कर दिया गया, बाकी पांच घायलों का इलाज प्राथमिक स्वासथ्य केन्द्र मे चल रहा है। मारपीट को लेकर दोनों पक्षों द्वारा अलग अलग आरोप लगाया जा रहा है। एक पक्ष यदूनाथ राम द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि मेरा पुत्र वृजेश कुमार साइकिल से शनिवार की सुबह घर से गांव के दूसरे बस्ती मे जा रहा था कि रास्ते मे घेरकर दूसरे पक्ष के लोग लाठी डंडे तलवार मारपीट करने लगे। सूचना पर घर के अन्य सदस्य गए तो सभी को दूसरे पक्षों द्वारा मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। वही दूसरे पक्ष जमादार चौहान का आरोप है कि मै हरिजन बस्ती के नजदीक खुले मैदान मे भैस चरा रहा था। उसी खुले मैदान मे यदुनाथ राम भी भैस चरा रहे थे। यदुनाथ राम अपने घर से अन्य सदस्यों को बुला लिया, सभी लोग मुझको गाली देते हुए कहने लगे कि साला अपनी भैस इधर से लेजाकर अपनी बस्ती मे भैस को चराओं, जब मै इस बात का विरोध किया तो सभी लाठी डंडे व तलवार से हमला कर घायल कर दिया। मुझे बचाने आए घर के अन्य परिजन को भी मारपीट कर घायल कर दिया। दोनो पक्षों के बीच मारपीट मे एक पक्ष के यदुनाथ राम, वृजेश कुमार, राजन कुमार, अभिराम राम, सुगनी देवी, लालमती देवी तो दूसरे पक्ष के जमादार चौहान, राम कैलाश चौहान व सूर्यदेव चौहान गंभीर रुप से घायल है। वही एक पक्ष के यदुनाथ राम, राजन कुमार, वृजेश कुमार व सुगनी देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवान रेफर कर दिया।
दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में नौ लोग घायल, गंभीर स्थिति मे चार रेफर
विज्ञापन
Guthani ka Bhi news upload kijiyega sir aur Shrikarpur ka Bhi news upload kijiyega
जी, हमने सब न्यूज़ अपलोड कर दिया है आप इस लिंक https://www.siwanonline.com/category/guthani-news/ पर क्लिक करके देख सकते है।
Comments are closed.