- टेम्पो व भैंस की टक्कर में चार लोग जख्मी
- टेम्पो अनियंत्रित होकर नीचे झाड़ी में पलट गई
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में बुधवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसे में नौ लोग घायल हो गए हैं। स्थनीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मलमलिया पुल के पास ई-रिक्शा गाड़ी व मैक्सिमो भिड़न्त में पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं हसनपुरा पेट्रोल पंप समीप टेम्पो व भैंस की टक्कर में चार लोग जख्मी हो गए हैं। बसंतपुर से ए.सं. के अनुसार, बसंतपुर से जा रही ई-रिक्शा गाड़ी और मैक्सिमो में मलमलिया पुल के पास आमने-सामने टक्कर में पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों में लकड़ी नबीगंज ओपी के किशनपुरा निवासी वीरेंद्र पांडेय, बैकुंठपुर के हकाम निवासी पूजा देवी, लालती देवी, भगवानपुर थाना क्षेत्र के धर्मराज निवासी दुर्गावती देवी व सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी तमन्ना खातून शामिल हैं।
मैक्सिमो विपरीत दिशा से सड़क पर घूम रहा था तभी ई रिक्शा से टकरा गया। हसनपुरा से ए.सं. के अनुसार एमएचनगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की दोपहर टेम्पो व भैंस की टक्कर हो गयी। इसमें टेम्पो पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों में सहुली फलदूधिया निवासी गोगा यादव, निर्मला देवी, उसरी खुर्द निवासी हलीमा खातुन व रोजाद्दीन मंसूरी शामिल हैं। टेम्पो सीवान से सवारी लेकर हसनपुरा आ रहा था। हसनपुरा पेट्रोल पंप समीप अचानक सामने से भैंस आ गई। भैंस की टक्कर से टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे झाड़ी में पलट गई। आसपास के लोगों लोगों के सहयोग से सभी घायलों को निजी क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा है।