परवेज अख्तर/सिवान:- जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के साथ भगवानपुर हाट पहुंचे सूबे के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में अपराधियों की बख्शीश नहीं है जिसका श्रेय नीतीश सरकार को जाता है उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार पुलिस को अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी छूट दी है किसी भी तरह अपराधियों को संरक्षण देने वालों की भी बख्शीश नहीं है लिहाजा आज बिहार में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है शराब कारोबारियों तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है धरपकड़ जारी है पेशेवर अपराधियों को लगातार जेल भेजा जा रहा है इन्होंने मौजूदा सरकार की सराहना करते हुए बिहार पुलिस को मिली आजादी के लिए मंच पर उपस्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को और का कार्यक्रम में शामिल अन्य मंत्रियों और सहयोगी नेताओं को शुभकामनाएं दी साथ साथ कार्यक्रम के मूल उद्देश्य पर चर्चा करते हुए सभा में उमड़ी लोगों की भीड़ को सकारात्मक सहयोग और पहल के लिए धन्यवाद भी दिया ।
बिहार पुलिस को नीतीश सरकार ने दी आजादी- डीजीपी
विज्ञापन