गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है नीतीश सरकार :- तेजस्वी

0

सभी मोर्चों पर विफल

परवेज़ अख्तर/सिवान:- उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में शराबबंदी लागू किया । परन्तु पूरी तरह बिफल हो गया । अब दो सौ के बदले 15 रुपए में हर जगह उपलब्ध हो जा रही है । उन्होंने कहा बालू बंदी हो या कोई योजना सभी योजनाओं में गरीबों की खून चुसने के लिए कर रही हैं । लगातार 15 बर्षों से इस सरकार ने सिर्फ गरीबों को परेशानी में डालने का काम किया है। गरीबी बढ रही हैं बेरोजगारी बढ रही है ना तो नौजवानों को रोजगार मिल रहा है और ना ही न्याय ।इस सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले को एक साजिश के तहत फंसाने का काम कर रही हैं उन्होंने कहा कि बिहार का बिशेष राज्य का दर्जा मिला, केंद्र सरकार से पैकेज मिला । सिर्फ लोगों को छलावा मिला। उन्होंने इस निक्मकमी सरकार के खिलाफ 21 अक्टूबर को राजद के उम्मीदवार उमेश कुमार सिंह को लालटेन छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताने की अपील की । पूर्व मंत्री अवध बिहारीचौधरी, पूर्व मंत्री बिक्रम कुंवर , जिला राजद अध्यक्ष परमात्मा राम, ब्रजेश कुमार सिंह, लीलावती गिरी,एसबी राय, अनिल चौधरी, शिव चंद्र राम, दारौदा के कांग्रेस अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, बिजयशंकर दूवे, रेणु यादव, पूर्व प्रमुख जब्बार हुसैन,पूर्व पूर्व मुखिया जाकिर हसन दिलावर, जिला पाषर्द चन्दिका राम , अरविंद गुप्ता, पूर्व मुखिया महिउदीन अहमद, , प्रखंड राजद अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, राजेश्वर यादव, अस्वस्थामा यादव संचालन हदया यादव ने किया ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali