नीतीश कुमार कर रहे हैं शराबबंदी यात्रा, पुलिस वाले दूसरे प्रदेश में जाकर छलका रहे हैं जाम…

0

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री पूर्ण शराबबन्दी के लिए कृत संकल्पित हैं। एक तरफ सीएम जिला जिला जाकर शराबबंदी का पाठ पढ़ा रहे हैं वहीं, दूसरी ओर पूर्णिया जिले के कुछ पुलिसकर्मी खुद जाम छलकाकर शराबबन्दी कानून की खिल्ली उड़ा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित एक बीयर बार में जाम छलकाते चार सिपाही का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह पार्टी दो जनवरी की बताई जा रही है। पता चला है कि ये लोग शराब पीने के लिए अक्सर बंगाल चले जाते हैं। आज सीएम नीतीश कुमार औरंगाबाद में शराबबंदी को प्रभावी करने के लिए समाज सुधार यात्रा पर हैं वहीं, सोशल मीडिया पर प्याला टकराते सिपाहियों की तस्वीर जमकर वायरल हो गयी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूर्णिया जिला बल के जिन चार सिपाहियों की तस्वीर वायरल हो रही है उनमें से तीन सिपाही पुलिस लाइन में तैनात हैं तो एक बरहराकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ओपी में तैनात है। दो सिपाही पहले से भी विवादों में रहे है। केहाट सहायक थाना में तैनाती के दौरान दोनों सिपाही पर पकड़े गए बाइक का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कारवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था।

पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि पुलिसकर्मी के शराब पीने मामले को लेकर जांच पड़ताल की जाएगी। मामला सत्य पाए जाने पर कठोर करवाई की जाएगी। शराब बन्दी कानून में किसी भी तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।