पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नीतीश कुमार को सच्चा समाजवादी बताने बिहार सीएम ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब जार्ज फर्नांडिस और राम मनोहर लोहिया के शिष्य रहे हैं। पीएम ने जो कहा है वह एकदम सही है। समाजवाद का निर्माण जार्ज फर्नांडिस और राम मनोहर लोहिया ने किया भी और उसे चलाया। नीतीश ने कहा कि हम पूरे बिहार को एक परिवार मानते हैं। इस दौरान बिना नाम लिए सीएम ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला किया। कहा कि जिनके लिए उनका परिवार ही समाज है उनका राजनीतिक भविष्य लंबा नहीं हो सकता। इस दौरान विशेष राज्य के मुद्दे पर नीतीश ने कहा कि हम दर्जा दिए जाने की मांग करते रहेंगे, करना न करना केंद्र सरकार का काम है।
नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करते रहेंगे। निर्णय लेना केंद्र सरकार का काम है। सीएम ने कहा कि यह बिहार ही नहीं सभी पिछड़े राज्यों का मसला है। समाजवाद पर नीतीश ने कहा कि लोग अपने घर को ही परिवार कहते हैं। उसी परिवार के विकास पर बने रहते हैं तो समाजवाद खत्म हो जाता है। बहुत से लोग केवल परिवार को प्रतिष्ठा देते हैं। नीतीश ने नाम लिए बिना लालू पर हमला किया। कहा कि पत्नी व लड़के के लिए ही काम करना कहां का समाजवाद है? नीतीश ने कहा कि राजनीति में अपने परिवार पर केंद्रित रहने वालों का एक समय ऐसा आएगा कि कोई भविष्य नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह तो छात्र जीवन से ही समाजवाद से प्रभावित रहे हैं। जब से राजनीति में आए हैं तब से इस पर चल रहे। दूसरे लोग जो पार्टी चलाते हैं वह पार्टी के अंदर किसी और को प्रतिष्ठा नहीं दे रहे। यह परिवारवाद नहीं तो और क्या है? लोगों को जितना बोलना है बोलते रहें, प्रधानमंत्री ने तो कह ही दिया है।