परवेज अख्तर/सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के निजामपुर में रविवार की देर सड़क किनारे एक अनियंत्रित स्कार्पियो टकरा गई। इस क्रम में हाईटेंशन (11 हजार) से स्कार्पियो में आग लग गई जिससे स्कार्पियो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गाड़ी से बाहर गिर। इस क्रम में उसकी भी झुलसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी मनोज कुमार के पुत्र रितेश कुमार, रमेश साह के पुत्र रोहित कुमार तथा गोरेयाकोठी के सरारी निवासी बच्चा प्रसाद के पुत्र बसंत कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बभनौली निवासी रितेश कुमार, रोहित कुमार तथा सरारी निवासी बसंत कुमार रविवार की देर रात करीब एक बजे स्कार्पियो में सवार होकर सिवान जा रहे थे। गाड़ी तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक विद्युत पोल में टक्कर मारते हुए पास स्थित एक पेड़ में के पास रुक गई।
स्कार्पियो की टक्कर लगने से विद्युत पोल टूटकर स्कार्पियो पर गिर गया जिससे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से स्कार्पियो में आग लग गई तथा स्कार्पियो धू-धूकर जलने लगी। वहीं स्कार्पियो में सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि एक व्यक्ति टक्कर लगने के बाद गाड़ी से बाहर गिर गया तथा वह भी करंट की चपेट में आ गया। उसकी भी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सराय ओपी को तथा अग्निशमन विभाग को दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच आग बुझाने में जुट गई। वहीं पुलिस शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई।