महाराजगंज नगर पंचायत के अधिकांश बूथ पर सुविधाएं नहीं

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज लोकसभा चुनाव के तिथि की घोषणा हो चुकी है। छठे चरण में 25 मई को चुनाव होना निश्चित है। इसके लिए अधिकारियों द्वारा लगातार सेक्टर पदाधिकारियों स बीएलओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं भवन, बिजली, शौचालय, पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिए गए हैं, लेकिन महाराजगंज नगर पंचायत के अधिकांश मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं नदारद है। वार्ड संख्या तीन स्थित मतदान केंद्र पर भवन, बिजली, पानी की समस्या है, वहीं वार्ड संख्या चार स्थित मतदान केंद्रों पर बिजली नदारद है, वार्ड संख्या नौ के मतदान केंद्रों पर भवन, बिजली, पानी, शौचालय की समस्या है, वहीं पांच में भी भवन की समस्या है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन मतदान केंद्रों की समस्या पर अधिकारियों द्वारा अभी कोई रुचि नहीं ली जा रही है, जबकि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान केंद्र को चुस्त-दुरुस्त रखना है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं को कोई समस्या नहीं रहनी चाहिए। इन मतदान केंद्र पर अपना मत देने वाले मतदाताओं ने कई बार अधिकारियों से मतदान केंद्र को चुस्त-दुरुस्त करने को कहा, लेकिन आजतक अधिकारियों द्वारा कुछ नहीं किया गया। इस संबंध में नपं के ईओ हरिश्चंद्र ने बताया कि जिस मतदान केंद्र पर समस्या है उसे शीघ्र दूर किया जाएगा।