परवेज अख्तर/सिवान : सरकार के निर्देश पर विभागीय निर्देश के आलोक में गुठनी पीएचसी पहुंचे वरीय राधाकांत को जांच के लिए कोई संचिकाएं नहीं मिली और ना ही प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक मिले। वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल को पीएचसी में चल रहे जनरेटर से संबंधित जांच करनी थी ।जांच दल में एक सदस्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी अनुपस्थित रहे। जांच दल में वरीयता पदाधिकारी के साथ बीडीओ धीरज कुमार दुबे भी मौजूद थे। वरीय पदाधिकारी राधाकांत ने बताया कि सरकार के निर्देशन में विभाग द्वारा अस्पताल में चल रहे जनरेटर चलने के सत्र 2015-16-17 के पूर्ण विवरण की जांच करनी थी, जिसमे उपरोक्त तीनों वित्तीय वर्ष में जेनरेटर कितना घंटे चला है, कितना पंजी में दर्ज है, कितना पेमेंट किया गया है सहित कई बिंदुओं पर जांच करनी थी। जांच के क्रम में जांच दल को अस्पताल में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी तो जनरेटर संवेदक को दो दिनों के अंदर सारी संचिकाएं उपलब्ध कराएं का पत्र लिखा गया है।
पीएचसी की जांच में नहीं मिली कोई संचिकाएं, ना मिले प्रभारी व प्रबंधक
विज्ञापन