परवेज अख्तर/सिवान : जेल के अंदर गठित विशेष अदालत में गुरुवार को पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े 3 सेशन मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में 3 सेशन मामलों की सुनवाई के लिए पूर्व से तिथि निर्धारित थी। तीन सेशन मामले क्रमश राजीव रोशन हत्याकांड मामले, दरोगा प्रसाद राय महाविद्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ मारपीट एवं राजीव रोशन हत्याकांड मामले के पूरक मामले अखलाक एवं चंदन के मामले में सुनवाई सुनिश्चित थी। सुनवाई के समय विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह, सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह एवं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मोहम्मद मोबीन एवं अन्य मंडल कारा स्थित गठित विशेष अदालत में समय पर उपस्थित हुए। किंतु विशेष सत्र न्यायाधीश बीक शुक्ला के ट्रेनिंग में पटना चले जाने के कारण अवकाश में रहने पर सुनवाई नहीं हो सकी। उधर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव का स्थानांतरण हो जाने के कारण मजिस्ट्रेट अदालत में किसी भी मामले की सुनवाई नहीं की जा सकी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
शहाबुद्दीन के मामलों की नहीं हुई सुनवाई
विज्ञापन