परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूल, पंचायत भवन, लोहिया भवन को करोना का टीका लगाने के लिए केंद्र बनाया गया है. प्रखंड कर्मी के रूप में आवास सहायक, कार्यपालक सहायक, जेई, लेखा पाल, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभा रहे हैं. इसको लेकर सरकार कह रही है कि सबको विभाग के तरफ से कार्य स्थल पर मास्क, सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन कार्य स्थल पर यह देखने को नहीं मिल रहा है.
प्रखंड के सभी कर्मी अपनी जान को हथेली पर रख कर टीका करण करने में सहयोग कर रहे हैं. कर्मियों ने विभाग से मास्क, सेनिटाइजर, ग्लब्स उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं. ताकि इस महामारी से खुद पहले अपने को सेफ किया जा सके इस संबंघ में बीडीओ रवि रंजन ने बताया कि चिकिस्ता पदाधिकारी को सूचना फि गई है आते ही सभी कर्मी को मास्क व सैनिटाइजर दिया जायेग