ग्राहक जमा निकासी समेत अन्य कार्य नहीं होने से हुए निराश
परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा उपडाकघर में हुए 44 लाख के गबन के बाद गुरुवार को उपडाकघर में कोई कार्य नही हुआ.कोसो दूर से आये ग्राहक बिना कार्य कराये निराश होकर लौट गये. वही कुछ ग्राहकों में जमा निकासी नहीं होने से नाराजगी देखी गयी. डाककर्मियों ने बताया कि गबन के मामले को लेकर आईडी लॉक होने से कोई कार्य नहीं हुआ.
विज्ञापन
जल्द ही प्रभार दूसरे को मिलने के बाद कार्य शुरू हो जायेगा.आपको बता दे की मैरवा उपडाकघर से पोस्टमॉस्टर के द्वारा 44 लाख रुपये का गबन कर लिया गया था.इसकी सूचना डाकअधीक्षक को मिलने के बाद जांच टीम मामले की जांच किया तो मामला सही पाया गया.विभाग गबन के आरोपी के खिलाफ आगे की करवाई के लिए जुट गयी है.

















