सिवान में तीन वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नगर निकाय चुनाव में पहली बार तीन संतान होने की वजह से तीन वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को नामांकन रद कर दिया गया है। सोमवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। इस दौरान नगर परिषद सहित आंदर नगर पंचायत, बसंतपुर नगर पंचायत व गोपालपुर नगर पंचायत के लिए मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद पद के लिए अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए प्रपत्रों की जांच की गई। संवीक्षा के बाद नाम वापसी को लेकर कवायद तेज हो गई है।सदर अनुमंडल कार्यालय में नगर परिषद के लिए सभी पदों के प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा की गई। इस दौरान मुख्य पार्षद पद के लिए सभी 16 व उप मुख्य पार्षद पद के लिए 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत कर लिए गए। जबकि तीन वार्ड पार्षद प्रत्याशियाें का नामांकन रद कर दिया गया।इस संबंध में सदर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने बताया कि वार्ड 32 की प्रत्याशी फरीदा खातून, वार्ड 29 के मोहम्मद शाहिद व वार्ड संख्या 40 की प्रतिमा देवी का नामांकन अस्वीकृत करते हुए रद किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि सभी पदों के प्रत्याशियों द्वारा प्रपत्रों में दिए गए जानकारियों की बारीकी से जांच की गई। कागजात में कमी वालों को पूरा करने का समय भी दिया गया। वहीं दो से अधिक संतान वालों की गहनता से जांच की गई। इस दौरान इन तीन प्रत्याशियों का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया। इसके बाद अब वार्ड पार्षद पद के 255 प्रत्याशी चुनावी दंगल में बच गए हैं। वहीं अब नाम वापसी के बाद ही चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी शेष रहते हैं इसकी स्थिति स्पष्ट होगी। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार से गुरुवार यानी 29 सितंबर तक अभ्यर्थिता वापसी होगी। इसके बाद 30 सितंबर को अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। साथ ही प्रत्याशियों के बीच प्रतीक का आवंटन भी किया जाएगा। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सदर बीडीओ विनीत कुमार, पचरुखी बीडीओ रवि कुमार, केशव कुमार सुमन, राहुल शंकर, संजीव प्रियदर्शी, बीएसआई राजन कुमार पांडेय, रवि कुमार, नेसार अहमद सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।