- श्रीकांत भारतीय हत्याकांड में सुपारी किलर मोनू सिंह उर्फ चव्वनी भी गोलीबारी में शामिल
- रईस ने कहा, राजनितिक प्रितद्वंता को ले जान से मारने की नियत से करायी गई गोलीबारी
परवेज अख्तर/सिवान: सीवान में एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद शहर के नया किला अपने कार्यालय से अपने घर सिसवन के ग्यासपुर जा रहे निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान व उनके काफिले पर महुवल गांव के समीप अज्ञात आधा दर्जन से अधिक स्कार्पियों सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें जहां एक युवक की मौत हो गई. वहीं अन्य छह लोग घायल हो गए. इस मामले हुसैनगंज पुलिस को आवेदन दे सिवान के पूर्व सांसद डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र सहित आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.अपने दिये आवेदन में रईस खान ने कहा कि मैं अपने साथी गौतम यादव, शाहरुख खान ,एकलाख, राहत खान के साथ मैं चार पहिया वाहन से घर जा रहा था. मेरे समर्थक दूसरे वाहन में थे. अभी मैं महुवल फिल्ड के पास पहुंचा हीं था कि बड़रम जाने वाली मोड़ के सामने मुख्य सड़क पूरब एक सफेद रंग की स्कार्पियों खड़ी थी.उस स्कार्पियों के बगल से मेरे वाहन पर फायरिंग किया गया. मैं सबसे आगे वाले वाहन पर बैठा था परंतु पीछे आ रहे मेरे समर्थकों के वाहन पर अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई. इस फायरिंग में काले रंग की स्कार्पियों में बैठे तेग अली उर्फ बबलू को तीन गोली उसे पेट व दो गोली कंधे में एवं एक गोली गाड़ी में बैठे नुरुल होदा, एकलाख, पिंटू को लग गई.
इसी क्रम में बारात से लौट रहे बिनोद यादव को अपराधियों की चार-पांच गोली लगी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं अपराधियों की गोलीबारी में उसी रास्ते से सिसवन जा रहे राकेश तिवारी व उनकी इंदू देवी घायल हो गई. जिनका इलाज सदर अस्पताल के बाद एक निजी अस्पताल में चल रहा है. राजनितिक प्रितद्वंता के कारण के साजिश कर्ता प्रतापपुर गांव निवासी पूर्व दिवंगत सांसद डॉ.मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब, सराय ओपी के चाप गांव निवासी मो.आफताब, नगर थाना क्षेत्र के नया किला नवलपुर निवासी गुड्डू मियां उर्फ गुड्डू पिस्टल,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव निवासी सह पूर्व मुखिया शाबिर मियां, एमएचनगर थाना क्षेत्र शेखपुर निवासी सह शेखपुरा पंचायत के मुखिया पति डब्ल्यू खान,महुवल गांव निवासी आजाद अंसारी, महुअल निवासी आसिफ सिद्दीकी व यूपी के मउ जिला निवासी मोनू सिंह उर्फ चव्वनी सिंह द्वारा जान लेने की नियत से मेरे व मेरे काफिले के उपर हमला करवाया गया है. इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय हत्याकांड का मास्टर माइंड है चव्वनी सिंह
मालूम हो कि पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव के प्रेस प्रवक्ता श्रीकांत भारतीय की हत्या वर्ष 2014 में 23 नवंबर को उस समय गोली मारकर कर दी गई जब वे एक शादी समारोह से जा रहे थे. घटना कृष्ण सिनेमा के पास घटित हुई थी. श्रीकांत भारतीय हत्याकांड में सुपारी किलर की भूमिका मोनू सिंह उर्फ चव्वनी ने निभाई थी. निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान ने गोलीबारी मामले में भी पूर्व दिवंगत सांसद डॉ. मो.शहाबुद्दीन के पुत्र व मोनू सिंह उर्फ चव्वनी सिंह के साथ आठ लोगों को आरोपित किया है.