हुसैनगंज के टिकरी नहर के समीप लावारिस हालत में मिली कुख्यात अपराधी दीपक की स्कार्पियो

0
  • दीपक की मौत मामले में गिरफ्तार राहुल निकला असम राइफल का जवान
  • पुलिस की पिटाई से कुख्यात दीपक की मौत का लगा आरोप

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल से रविवार की देर शाम बड़हरिया प्रखंड प्रमुख की काले रंग की स्कार्पियो से नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र सह कुख्यात अपराधी दीपक प्रसाद का शव संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने बरामद किया था। जांच के क्रम में पुलिस ने आम लोगों की सूचना पर सोमवार की अलसुबह हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी नहर के पास से लावारिस हालत में एक स्कार्पियो को बरामद किया। जांच के दौरान जानकारी मिली कि उक्त स्कार्पियो दीपक की है।गाड़ी से पुलिस को एक बैग मिला इसमें कपड़े थे।वहीं देर शाम पुलिस ने मिन्हाज अहमद उर्फ सल्लू, सैफ अली खान उर्फ सलमान, राहुल कुमार यादव व अमन कुमार यादव को पूछताछ के बाद शाम कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में उन्हें भेज दिया गया।इस मामले में मृत दीपक के पिता सुरेश प्रसाद के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी हुई है।फर्द बयान में सुरेश प्रसाद ने कहा है कि मिन्हाज अहमद,सलमान,राहुल कुमार यादव व अमन कुमार यादव गाड़ी में मेरे बेटे की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे।तभी सिधवल मोड़ के पास रविवार की दोपहर में गाड़ी से शव बरामद किया गया।उसके शरीर पर किसी भी प्रकार का जख्म नहीं था।मुझे विश्वास है कि उक्त पकड़ाए चारों व अन्य के द्वारा हत्या कर शव को छुपाने का प्रयास कर शव को अन्यत्र जगह ले जा रहे थे।उन्होंने यह बताया कि पूर्व दुश्मनी के चलते यह घटना उक्त लोगों के द्वारा की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नहीं मिला कुख्यात दीपक के शरीर पर चोट का निशान, नाक से हुआ था रक्त का रिसाव

WhatsApp Image 2024 01 08 at 8.17.13 PM

पुलिस द्वारा जांच में इस बात का खुलासा नहीं हो सका कि दीपक की मौत कैसे हुई ? उसकी हत्या की गई या सामान्य मौत हुई।इसको लेकर कई तथ्य सामने आ रहे हैं।जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के लिए जिस मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था उसमें शामिल चिकित्सकों ने बताया कि दीपक के सिर में खून का थाक बन गया था और उसके नाक से रक्त का रिसाव हुआ था।उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले थे।प्रथम दृष्टया में जहर खिलाकर मार देने से संबंधित किसी भी प्रकार अंश पोस्टमार्टम रिपोर्ट के दौरान नहीं पाई गई है।इसलिए चिकित्सकों की टीम ने विसरा को रिजर्व करते हुए विधि प्रयोगशाला भेजने की अनुशंसा की है।और उस विसरा रिजर्प को विधि प्रयोगशाला भेजने की तैयारी भी की जा रही है।विसरा रिजर्प की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा की उसकी मौत किस कारण हुई है।दूसरी ओर गिरफ्तार सलमान के स्वजनों ने आरोप लगाया कि घटना स्थल पर जो लोग उपस्थित थे उन्होंने देखा कि पुलिस द्वारा ही दीपक की पिटाई की गई और उस क्रम में दीपक जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया।इसके बाद गाड़ी में सवार अन्य चारों की मदद से दीपक को इलाज के लिए पुलिस सदर अस्पताल लेकर निकल गई।थोड़ी देर बाद यह जानकारी मिली कि दीपक की मौत हो चुकी है।

दीपक की मौत मामले में गिरफ्तार राहुल असम राइफल का है जवान

WhatsApp Image 2024 01 08 at 8.17.11 PM

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल से रविवार की देर शाम बड़हरिया प्रखंड प्रमुख की काले रंग की स्कार्पियो से नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र सह कुख्यात अपराधी दीपक प्रसाद का शव बरामद होने के बाद उसकी मौत के मामले में गिरफ्तार मैरवा निवासी राहुल यादव जो असम राइफल में है इसकी पुष्टि हुसैनगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने करते हुए बताया कि गिरफ्तार राहुल कुमार यादव असम राइफल में है।जांच की जा रही है कि अभी वह कार्यरत है या नहीं। आगे उन्होंने ने बताया कि राहुल कुमार यादव व अमन कुमार यादव का अभी तक अपराधी इतिहास नहीं मिला है।इधर दीपक की मौत के सुराग पुलिस तलाश रही है, लेकिन 24 घंटे बाद भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात दीपक का शव बरामदगी जो भूमि विवाद से जोड़कर देख जा रहा है।लोगों के अनुसार भूमि विवाद में ही कुख्यात दीपक की हत्या हुई है।बतादें कि जिले में भूमि पर कब्जा दिलाने, खरीद फरोख्त को लेकर दो गुट तेजी से काम कर रही है।दोनों गुट भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है।पिछले कुछ दिनों में हुई हत्याएं अधिकांश भूमि विवाद और जमीन पर कब्जा को लेकर हुई है।वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए कहा कि दीपक की मौत पुलिस की पिटाई के कारण हुई है।बहरहाल कुख्यात दीपकी की मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुल सकेगा।