असांव के लोहगाजर गांव में कई मामलों में फरार चल रहा कुख्यात अपराधी कृष्णा सिंह गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के लोहगाजर गांव के पुल के समीप गुप्त सूचना पर असांव थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो, एसआइ चंद्रनाथ उरांव, एएसआइ विनय कुमार पासवान ने अन्य पुलिस बल के साथ शुक्रवार की शाम छापेमारी कर कई मामलों में फरार चल रहा कुख्यात अपराधी असांव थाना के छितनपुर गांव निवासी कृष्णा सिंह उर्फ आशू सिंह को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि असांव थाना कांड संख्या 82/20 में 9 जुलाई की रात असांव थाना मनिया गांव के रामनगर टोला निवासी नसरुद्दीन अंसारी के घर पर हथियार से अंधाधुंध फायरिंग एवं तीन से चार की संख्या में पेट्रोल बम फेंक कर अपराधी फरार हो गए थे। इस मामले में पीड़ित ने 10 जुलाई की सुबह असांव थाना में आवेदन देकर बताया था कि गुरुवार की रात भोजन करने के बाद घर में सो गया था। तभी रात्रि करीब 10 बजे कृष्णा सिंह व अमित सिंह आकर मेरे घर पर तीन से चार पेट्रोल बम फेंक दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बम फूटने की आवाज सुनकर बाहर आया तो दोनों लोग हथियार से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। वहीं असांव थाना कांड संख्या 1/20 दिनांक 31 दिसंबर को सहसराव गांव में 8 लीटर शराब के साथ एक सफारी वाहन जब्त की गई थी। वहीं असांव कांड संख्या 108/ 20 दिनांक 31 अगस्त की संध्या छितनपुर नहर के समीप गुप्त सूचना पर असांव थाने की पुलिस छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक एक स्कूटी, तीन देसी कट्टा के साथ 9 लीटर शराब बरामद की थी। वहीं जीरादेई कांड संख्या 93/20 दिनांक 14 सितंबर को छितनपुर गांव निवासी रजनीश कुमार सिंह की गोली मारकर घायल कर दिया था। इन सभी कांडों में अपराधी फरार चल रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया की गिरफ्तार अपराधी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।