परवेज़ अख्तर/भोरे(गोपालगंज):- कुख्यात मुन्ना मिश्रा ने भोरे में एक किराना व्यवसायी से फोन पर रंगदारी मांगी है.इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। खौफजदा व्यवसायी ने इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में मुन्ना मिश्रा के खिलाफ रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मुन्ना मिश्रा की तलाश में जुट गई है. इधर, विशाल सिंह द्वारा लगातार रंगदारी मांगे जाने के बाद मुन्ना मिश्रा की धमक ने पुलिस की बेचैनी को बढ़ा दिया है. बता दें कि भोरे थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद बरनवाल जाने-माने किराना व्यवसायी है. उनके मोबाइल फोन पर 29 सितंबर से लेकर अब तक चार बार रंगदारी को लेकर फोन आ चुका है. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मुन्ना मिश्रा और पता पानन महुअवां बताया है. इस घटना के बाद दहशत में आए व्यवसायी ने स्थानीय थाने में मोबाइल नंबर का जिक्र करते हुए मुन्ना मिश्रा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. बता दें कि कटेया थाना क्षेत्र के पानन महुअवां गांव निवासी मुन्ना मिश्रा द्वारा रंगदारी को लेकर जिले में कई अपराधिक घटनाओं को पूर्व में अंजाम दिया जा चुका है. उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. हाल ही में अपराध जगत में चर्चित हुए विशाल सिंह ने एक के बाद एक हार्डवेयर व्यवसायियों रंगदारी मांग कर पहले ही पुलिस को परेशान कर रखा था और अब इधर सक्रिय हुए मुन्ना मिश्रा ने किराना व्यवसायी से रंगदारी मांग कर पुलिस की चुनौती को और बढ़ा दिया है. व्यवसायी द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष जंगों राम ने बताया कि इस मामले में व्यवसायी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुन्ना मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
कुख्यात मुन्ना मिश्रा ने व्यवसायी से मांगी रंगदारी, प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन