छपरा : अब Z श्रेणी के सुरक्षा घेरे में होंगे छपरा के BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी, CRPF रहेगी तैनात

0

छपरा: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी अब बड़े सुरक्षा घेरे में होंगे. दरअसल, सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की सुरक्षा में अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हवाले कर दी गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के अनुसार, गृहमंत्रालय ने राजीव प्रताप रूडी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. अब जब भी बीजेपी सांसद बिहार में होंगे तो उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ (CRPF) के जवान तैनात रहेंगे. गौरतलब है कि राजीव प्रताप रूडी चार लोकसभा, एक बार राज्यसभा और एक बार विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. साथ ही वह अटल और नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री का भी पद संभाल चुके हैं.

आपको बता दें कि दो साल पहले 2019 में 22 जुलाई को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के सारण सीट से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की सुरक्षा हटा दी गई थी। इनके साथ बिहार के 7 वीआईपी को मिली सीआरपीएफ सुरक्षा वापस ले ली गई थी। जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जेल में बंद लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों को भी वापस करने का आदेश गृह मंत्रालय ने दिता था।

आपको बता दें कि भारत में सुरक्षा का घेरा पांच श्रेणी में बांटा गया है. इसमें पीएम का सुरक्षा घेरा अलग है. भारत में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एसपीजी (SPG) के जवान हर समय तैनात रहते हैं. इसके अलावा भारत में जो पांच श्रेणी की सुरक्षा उसमें Z+, Z, Y+, Y और X शामिल है.

  • 1.Z+ श्रेणी की सुरक्षा भारत में गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मिली है. इस श्रेणी में 10 से ज्यादा कमांडो और कुल 55 जवान सुरक्षा में तैनात रहते हैं.
  • 2.Z श्रेणी की सुरक्षा में 4-5 कमांडो और कुल 22 जवान तैनात रहते हैं.
  • 3.Y+ श्रेणी की सुरक्षा में 1-2 कमांडो और कुल 11 जवान तैनात रहते हैं.
  • 4.Y श्रेणी की सुरक्षा में 8 जवान तैनात रहते हैं.
  • 5.X श्रेणी की सुरक्षा में 2 जवान तैनात रहते हैं.