एनएसएस सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

0
baithak

लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक कुलपति की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में विशेष शिविर का आयोजन, शीतकालीन अवकाश में कोरोना को ध्यान में रखते हुए संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। विशेष शिविर का आयोजन प्रत्येक यूनिट अपने आवश्यकतानुसार कार्यक्रम में फेर बदल कर सकते है। अगले वर्ष की वार्षिक कार्य योजना बनाया जाय। छः सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन सभी कॉलेज में किया जाय। प्रत्येक कॉलेज के एनएसएस यूनिट को गाँव/बस्ती को गोद लेना है, गोद लिए गए गाँव बस्ती में डॉक्टर/कम्पाउण्डर की सहायता से डॉक्टरी सलाह एवं स्वछता के प्रति जागरूक किया जाय। सभी यूनिट को सक्रियता से क्रियाशील करें। जिस यूनिट में कार्यक्रम पदाधिकारी सक्रिय नहीं है उन्हें निष्क्रियता का प्रमाण पत्र, वहां पर दूसरे पदाधिकारी को बहाल किया जाये।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूरे बिहार के विश्वविद्यालय में एनएसएस को सक्रिय करने के लिए क्षेत्रीय निदेशक सभी समन्वयक की मीटिंग बुलाये। एनएसएस दिवस पर कॉलेज/यूनिसिर्टी स्तर पर स्वयंसेवक को( प्रथम, द्वितीय, तृतीय ) सम्मानित किया जाय। बैठक में कुलसचिव गुप कैप्टन श्रीकृष्ण, रामकिशन मिशण आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानन्द महाराज, प्रो.एच के वर्मा, जगदम कॉलेज के प्राचार्य डॉ के. के बैठा, कमला राय कॉलेज गोपालगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह, डॉ सुनीता कुमारी सिंह, फैकल्टी मेंबर डॉ. रूबी त्रिपाठी, राजेंद्र कॉलेज के प्रकाश कुमार बादल, जेपीएम कॉलेज की स्वयंसेवक ममता कुमारी के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।