अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर हुई मौत
परवेज अख्तर/सिवान: सीवान-शीतलपुर स्टेट हाइवे-73 पर बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला बाजार के पास बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बेतिया (पूर्वी चंपारण) जिले के बैरियां थाना क्षेत्र के बगीही तामोती टोला के रमजान अली का पुत्र नुरुलएन आलम बताया जाता है.मृतक पिछले कुछ वर्षों से अपने ससुराल व भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नगवां गांव में सपरिवार रहता था. घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह नुरुलएन आलम अपनी बाइक पर सवार होकर तरवारा से नगवां लौट रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार की अज्ञात वाहन ने शहरकोला के समीप उसे सामने से रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. आसपास के लोग अभी कुछ समझ ही पाते कि टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन का चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया था. लोगों ने सूचना बसंतपुर थाना व मृतक के परिजनों को दी.
सूचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एएसआई जितेंद्र राम दलबल के साथ शहरकोला पहुंचे. तभी मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच मातम मनाने लगे.उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कारवाई के बाद पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया.वहीं दूसरी ओर सहायक सराय थाना क्षेत्र के मटुक छपरा शिवाला के चंडी माता के मंदिर में पूजा करने गईं युवती को तेज गति से आ रही बाइक ने ठोकर मार दिया. जिससे वह काफी गभीर रूप से घायल हो गईं. घायल युवती मटुक छपरा निवासी संजय तिवारी की 16 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी बतायी जा रही है.
घटना सोमवार की शाम की बताई जा रही है. ग्रामीणों की मदद से घायल युवती को सदर अस्पताल ले जाकर इलाज़ कराया गया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया.तभी मंगलवार की देर रात्रि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की घटना के बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया. वहीं पुलिस ने शव को परिजन को दिया गया. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. सभी दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे.

















