आतंकवाद व हिंसा के खिलाफ ली गई शपथ

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों में मंगलवार को मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई। सभी कर्मियों ने एक साथ खड़े होकर शपथ लिया। हसनपुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में आतंकवाद व हिंसा के खिलाफ शपथ दिलाई गई। शपथ में कहा गया कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डट कर मुकाबला करेंगे और मानवजाति के सभी वर्ग के लोगों के बीच शांति, सामाजिक, सद्भाव तथा सूझबूझ करने और मानवजीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटन शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं। इस अवसर पर प्रखंड के बड़ा बाबू अखिलेश्वर मिश्र, पंचायत सचिव अरुण कुमार सिंह, हरिशंकर रंजन, नसरुल्लाह अंसारी, रामछबिला पंडित, प्रखंड नाजिर सत्येंद्र कुमार मांझी, बीएओ अवधकिशोर राम, आइटी सहायक इरशाद हुसैन, जेई बलिंद्र पंडित, सहायक मुन्ना कुमार बांसफोड़, विकास कुमार, मोहित कुमार, इरफान अली, माइकल पीटर, वीरेंद्र कुमार श्रमसेवी, अब्दुर्रहमान अंसारी, विकास मित्र ललन राम, बसंत राम, सभी विकास मित्र सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। मैरवा प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शपथ दिलाई गई। समारोह में सीओ अरविंद कुमार समेत अंचल और प्रखंड के सभी कर्मी और समाजसेवी भी शामिल हुए। भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर में बीएओ वीरेंद्र कुमार मांझी के नेतृत्व में सभी कर्मियों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सीआइ महावीर मांझी, जेएसएस जितेंद्र कुमार, प्रखंड नाजिर हरेंद्र कुमार गुप्ता, अंचल नाजिर कामेश्वर प्रसाद, अंचल प्रधान सहायक बलिराम चौबे, सहायक अरविंद कुमार, ब्रजेंद्र प्रताप, शत्रुघ्न साह, विशाल कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल थे। वहीं गुठनी थाना परिसर में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार के निर्देशन में आतंकवाद के विरोध में डट कर सामना करने की शपथ दिलाई गई।इस दौरान सभी पुलिस कर्मी शपथ लिए कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद तथा अहिंसा का डट कर विरोध करेंगें। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से भी लड़ने की शपथ लेते हैं। इस अवसर एएसआइ मोहनलाल पासवान, एएसआइ नागेंद्र यादव, गार्ड आनंद यादव और शैलेंद्र यादव समेत काफी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल थे। इसके अलावा अन्य प्रखंडों में शपथ ली गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali