विकास का सवाल सुन भड़के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, कहा- छाप दीजिए, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता

0

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछे जाने पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि हम आपके सवालों का जवाब नहीं दे सकते. आप चाहें तो मेरी बातों को रिकॉर्ड कर लीजिए. अखबार में बॉक्स बनाकर लिख दीजिएगा, हमें कोई दिक्कत नहीं है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरअसल बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर रविवार को बीजेपी विधायक विजय मंडल के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए प्रसाद अररिया गए थे. इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछ लिया. सवाल सुनते ही डिप्टी सीएम भड़क गए. दरअसल पत्रकारों ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर से सवाल पूछा था कि उन्होंने घोषणा की थी कि विद्यापति सर्किट से शिव मंदिर सुंदर नाथ धाम सुंदरी को जोड़ा जाएगा.

सवाल सुनने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि हम आपके सवाल का जवाब नहीं दे सकते हैं. यह इस तरह से आना बंद देंगे. यही सब धंधा आप लोग करते हैं. आप चाहें तो मेरी बात को रिकॉर्ड कर लीजिए, अखबार में लिख दीजिए, हमें कोई दिक्कत नहीं है. इतना ही नहीं, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर ने मीडिया पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक कैमरे पर भी हाथ मारा. जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना रविवार की है.